नई दिल्ली: युवा और खेल मामलों के मंत्री श्री विजय गोयल ने आज अंडर-20 आईएएफ विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटे जैवलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया। हरियाणा के नौजवान एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए श्री गोयल ने कहा कि पोलैंड में भाला फेंक स्पर्धा में रिकॉर्ड बनाने वाले नीरज चोपड़ा पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा की प्रतिबद्धता और समर्पण उन्हें एक दिन उन्हें विश्व के नामचीन एथलिटों में जगह दिलाएगा और साथ ही 2020 के ओलंपिक खेलों में वह शीर्ष खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आएंगे। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय वर्तमान नीतियों के अंतर्गत नौजवान खिलाडि़यों को पूरी मदद और सुविधाएं मुहैया करा रहा है। मंत्रालय पहले ही नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए दस लाख की नकद राशि का एलान कर चुका है।