चम्पावत/देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत रविवार देर सायं स्पोटर्स स्टेडियम टनकपुर पहुंचकर अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत तुलसी राम चैराहे पहुंचकर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णागिरी धाम का विकास वैष्णव देवी धाम की तर्ज पर करने के साथ टनकपुर क्षेत्र को तीर्थ नगरी की तरह विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 3-4 वर्षो के अंदर टनकपुर को बड़ी रेल लाइन से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षो में राज्य में सबसे सुन्दर नगर चम्पावत होगा, इसके लिए निरन्तर विकास कायों को अंजाम दिया जा रहा है।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चम्पावत जिला चिकित्सालय को बेस अस्पताल का दर्जा देने के साथ टनकपुर में अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूखीढ़ांग-श्यामलात को पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चम्पावत में स्टेडियम व बेस चिकित्सालय, नरियाल गांव में पशु महाविधालय, नर्सिंग कालेज की स्थापना करने के साथ तल्लादेश में पालिटेक्निक तथा आईटीआई की शुरूआत कर विकास कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा हे। उन्होंने लोगों से राज्य में स्थापित किये जा रहे शिक्षण संस्थानों से अधिकाधिक लाभ उठाने की बात भी जनसभा में कही।
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा के आज प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक की नियुक्ति की जा चुकी है तथा आगामी सितम्बर माह तक सभी हाईस्कूलों एवे इण्टर काॅलेजों में ब्लाक स्तर पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि उ.प्र में 27 लाख पर एक पाॅलिटेक्निक तथा 3 लाख एक आईटीआई स्थापित है जबकि सरकार द्वारा राज्य में लगभग 28 हजार पर एक पाॅलिटेक्निक और 10-12 हजार पर एक आईटीआई स्थापित कर शिक्षा में बहुआयामी उपब्धि हासिल की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रयास में शिक्षा के इस वातावरण बनाने में आगे आये एवं अपना सहयोग प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में बरसात का पानी रोकने हेतु चाल-खाल बनाने और पानी संचय करने वाले, चैलाई, मडुवा, राजमा के साथ दुग्ध उत्पादन पर भीे बोनस से नवाजा जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला दुग्ध संघों को 5 रूपये बोनस के साथ भीमल, महुवा, आवला, च्यूरा, नीबू व अखरोट प्रजाति के तीन साल के सरंक्षण पर भी काश्तकरों को बोनस दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि फलों के संरक्षण हेतु कर्णप्रयाग एवं टनकपुर मण्डी को चयनित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को अन्य राज्यों की अपेक्षा अच्छा मूल्य दिया जा रहा है तथा और अधिक पैदावार के लिए आधुनिक तकनीकि देने के साथ बीज और मशीनें भी उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि विघानसभा क्षेत्र चम्पावत में 6 लिफ्ट परियोजनाऐं तैयार की जा रही है, ग्रेविटी के जल उपलब्ध करने के लिए पेयजल संरक्षण कराना जरूरी है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जो सामाजिक क्षेत्र में सबसे अधिक व्यय कर रहा है तथा प्रत्येक जरूरत मन्द को विविध पेशनों से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान पेंशन, पुरोहित पेंशन के साथ जागरिये, लौहार, मिस्.त्री व मजदूरों को भी किसी न किसी योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए मास्टर क्राफ्ट ओमेन व एक हजार मास्टर क्राफ्ट मैन शिक्षक के तौर पर तैयार किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेरे बुर्जुग मेरे तीर्थ की तहत 30 हजार बुर्जुगों को यात्रा कराने का लक्ष्य है साथ अन्य तबके के लोगों को भी उनके धार्मिक स्थलों की यात्रा करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के अन्दर सभी कब्रिस्तानों में चार दीवारी का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अभी 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा दी जा रही है जिसे आने वाले वर्षो में बढाया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के माध्यम से राज्य को खुशहाल बनाने के लिए पलायन को रोकने के प्रयास किये जा रहे है तथा प्रत्येक थाने में एक महिला इंस्पेक्टर तथा पीआरडी में 5 प्रतिशत से बढाकर 30 प्रतिशत तक महिलाओं की भर्ती की जायेगी। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली करने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों पर शक्त कार्यवाही की जायेगी।
जनसभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक हेमेश खर्कवाल, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायज खुशाालसिंह अधिकारी, निर्मला गहतोडी, भगीरथ भटट, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, कांग्रेसी कार्यकर्ता, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी, एसडीएम, सीडीओ तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी सहित भारी संख्या में जनता मौजूद रही।