देहरादून: माननीय वन एवं वन्यजीव, खेल, विधि एवं न्याय मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा विकासनगर
स्थित आसन वैटलैण्ड संरक्षण स्थल में तृतीय उत्तराखण्ड स्प्रीगं बर्ड फेस्टिबल का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मा. मंत्री ने कहा कि आसन झील वैटलैण्ड में विभिन्न देशी विदेशी पक्षियों की प्रजाति का वास स्थल होने के वावजूद भी अप्र्राप्त प्रचार-प्रसार के कारण पक्षी प्रेमियों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब नही हो पाया है। इसी के मध्यनजर इस स्प्रिगं बर्ड फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करते हुए इको टूरिजम की भावनाओं को भी साकार किया जा सके तथा स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत की जा सके। उन्होने कहा कि इसके आयोजन में वन विभाग के साथ डब्लू-डब्लू एफ, एफआरआई, यूजेवीएनएल, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के साथ ही भारत सरकार के पर्यावरण व वन मंत्रालय सहयोग कर रहे है। इस बार का आयोजन इस बात से विशिष्ट है कि यह एक साथ 4 स्थानों पर थानो, रायपुर एफआरआई, तथा आसन वैटलैण्ड में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा वन विभाग के तत्वाधान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक विकासनगर नवप्रभात ने बताया कि हमें इस तरह के आयोजनों को इको टूरिजम का हिस्सा बनाते हुए स्थानीय लोगों के लिए लाभदायक बनाने पर जोर देना होगा। उन्होने कहा कि हमें इस ओर प्राकृतिक स्थलों को भविष्य के लिए बचाकर रखना है तथा दूसरी ओर संसाधनों को विकसित करके स्थानीय लोगों के हितो से जोडना होगा।