लखनऊः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी को लखनऊ जनपद का स्वीप एंबेसडर जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा नियुक्त किया गया।
आगामी विधान सभा चुनावों में निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए, जिला प्रशासन, लखनऊ द्वारा स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी को, भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम हेतु लखनऊ जनपद की स्वीप एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
स्वीप कार्यक्रम एक सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता, नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में जागरूक करने, उन्हें अपने मत के अधिकार का समुचित प्रयोग करने एवं चुनाव प्रक्रिया में जागरूक भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम है जो कि निर्वाचन आयोग द्वारा 2009 से आरंभ किया गया था।
इसके तहत प्रशासन शैक्षिक संस्थाओं, महिला संस्थाओं एवं जन सामान्य के बीच अनेक प्रतियोगिताएं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन करता है। स्वीप एंबेसडर होने के नाते स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इन सभी गतिविधियों के अंतर्गत लखनऊ जनपद के विद्यालयों, महाविद्यालय, अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं महिला संस्थानों में जाकर चुनावी प्रक्रिया के विषय में पात्र मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को जागरूक करेंगी। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद लखनऊ के कालेजों/स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित किया जा रहा है। जनपद लखनऊ के स्वीप कार्यक्रम हेतु स्क्वॉड्रन लीडर तूलिका रानी को ब्रान्ड एम्बेसडर नामित किये जाने से स्वीप कार्यक्रम को उच्चकोटि की गुणवत्ता प्राप्त हो सकेगी एवं नये मतदाताओं को प्रेरणा मिलेगी।
ज्ञात हो कि स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उत्तर प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण करने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने भारत, नेपाल, रूस, अफ्रीका, ईरान सहित देश विदेश में 23 पर्वतारोहण एवम ट्रैकिंग अभियान किए हैं तथा ईरान में स्थित एशिया के सर्वाेच्च ज्वालामुखी माउंट दामावंद पर तिरंगा फहराने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं। वह दस वर्ष भारतीय वायु सेना में कार्यरत रहते हुए सैकड़ों भावी अधिकारियों को सैन्य प्रशिक्षण दे चुकी हैं, जिनमे भारत की प्रथम महिला फाइटर पायलट भी शामिल हैं।
स्क्वाड्रन लीडर तूलिका को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरुस्कार सहित 14 सम्मानों से नवाजा जा चुका है। वह एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रेरणादाई वक्ता हैं एवं भारत, अमरीका, यूनाइटेड किंगडम, इटली, बुल्गारिया समेत देश विदेश में 130 से अधिक प्रेरणादाई संवाद व साक्षात्कार दे चुकी हैं। उनकी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक, बियॉड दैट वॉल रिडेंप्शन ऑन एवरेस्ट को रूबरू फाउंडेशन द्वारा साहित्य श्री सम्मान दिया गया है।