नई दिल्ली: फिक्सिंग के मामले में तिहाड़ पहुंचे क्रिकेटर श्रीशांत पर जेल में चाकू से हमला हुआ था । श्रीशांत की बहन के पति मधु बालाकृष्णन ने यह खुलासा किया है। श्रीशांत पर दिल्ली की एक अदालत में केस चल रहा है।
आईपीएल में फिक्सिंग का खुलासा होने के बाद से खेल जगत से दूर हो गए श्रीशांत के बारे में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है। जाने-माने प्लेबैक सिंगर और श्रीशांत के जीजा बालाकृष्णन ने कहा है कि श्रीशांत ने तिहाड़ जेल से लौटने के बाद यह बात परिवार वालों को बताई थी। श्रीशांत 26 दिन तिहाड़ जेल में रहे थे।
बालाकृष्णन ने कहा, ‘श्रीशांत ने हमें बताया कि जब वह जेल में टहल रहे थे तो एक हिस्ट्रीशीटर अचानक उनके सामने आ गया। उसके हाथ में एक तेज धार वाला चाकू था। श्रीशांत ने उसका सामना किया और हमलावर ने उनके हाथ पर चोट पहुंचाई। इसके बाद वहां पहुंचे जेल अधिकारी हमलावर को दूर ले गए।’ बालाकृष्णन का कहना था कि परिवार इस मामले को तूल नहीं देना चाहता था और न ही वे अब इस मामले पर किसी तरह की कार्रवाई चाहते हैं।
अपनी तुनकमिजाजी के लिए फेमस रहे श्रीशांत को राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2013 खेलने के दौरान मुंबई से अरेस्ट किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।
दिल्ली पुलिस ने श्रीशांत पर मकोका के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले की दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई हो चुकी है। इस मामले में अगले महीने की शुरुआत में फैसला आने की उम्मीद है। श्रीशांत ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट उन्हें आरोपमुक्त कर देगा।