आईपीएल 2020 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 121 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने की आस को बरकरार रखा है।
गेंदबाजों को जाता है जीत का श्रेय
आईपीएल 2020 में में पिछले मैच जॉनी बेयरस्टो के बजाए ओपनिंग करने के लिए रिद्धिमान साहा को मौका दिया। दोनों ही मैचों में खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले मैच में तो उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था। ओपनिंग में बदलाव को लेकर कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा,
‘इस मैच में आने से पहले ही हमें पता था कि अब हमें 2 टॉप टीमों को हराना होगा। अब हमारा अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाना है। विजय शंकर का इंजर्स होना हमारे लिए परिस्थितियों को मुश्किल बनाता है। हमने अपने टॉप ऑर्डर के लिए काफी काम किया। इस जीत का सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है।’
हमारी टीम में है अच्छा संतुलन
शुरुआती मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बल्लेबाजी में संघर्ष करता देखा गया। मगर अब टीम के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में लौट आए हैं और लगातार अच्छी साझेदारियां पनप रही हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
‘हमारी टीम में सही संतुलन है और हमें अच्छी साझेदारियां मिल रही हैं। 4 ओवर में 20 से कम स्कोर पर रहना मजाक जैसा लगता है। विकेट थोड़ा धीमा हो रहा है, गेंदबाजों को इसके अनुकूल होना पड़ा। आज रात गेंदबाजों ने इसे अच्छी तरह से अंजाम दिया है। मुझे लगता है कि दुबई के मैदान पर ओस हो जाती है। यह बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं थी।’
जेसन होल्डर हैं बेहतरीन ऑलराउंडर
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मैच जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा,
‘होल्डर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उसके जैसे किसी व्यक्ति के खिलाफ बाउंसर गेंदबाजी करने के लिए, आपको इसे बहुत कम करना होगा। यह उस स्थिरता के लिए बहुत अच्छा है। हमें पता था कि हमें आज जीतना है, और अगले गेम में ऐसा ही होगा। 2016 में हमें तीन गेम जीतने थे और हमने ऐसा किया था।’