सुभाष घई ने अपने ट्विटर एकाउंट से अवॉर्ड स्वीकार करने की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, “लीजेंड श्रीदेवी द्वारा भारतीय सिनेमा में किए गए योगदान के लिए उनकी तरफ से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड स्वीकार करना सम्मान की बात थी. मैंने भी उनके साथ अपने अनुभव पाश्चात्य दर्शकों के साथ साझा किए.”
श्रीदेवी के निर्माता पति बोनी कपूर ने कहा कि वह और उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी श्रीदेवी की मिली प्रशंसा, श्रद्धांजलि और प्यार से अभिभूत हैं. बोनी ने कहा, “उनके काम और जीवन ने दुनिया भर में इतने सारे दिलों को स्पर्श किया है और वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं. वह हमेशा के लिए अमर रहेंगी, उनके काम के आभारी हैं.”