भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन के पहले ही राउंड से बाहर हो गए हैं। श्रीकांत को विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने तीन गेमों में 12- 21, 21-14, 21-15 से हराया।
पहला गेम विश्व के नंबर सात खिलाड़ी श्रीकांत ने आसानी से जीत लिया, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की। एक समय दूसरा गेम 4- 4 से बराबर था, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने बढ़त बनाते हुए 15-11 कर दिया और अपनी इस बढ़त को कायम रखते हुए दूसरा गेम अपने नाम किया।
मोमोटा के लय में लौटने बाद भारतीय चुनौती के सामने मुश्किल पैदा हो गई। तीसरा गेम भी एक समय 4-4 के बराबर था, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने आसानी से बढ़त बनाते हुए गेम के साथ मुकाबला भी अपने नाम कर लिया और मौजूदा विजेता को झटका दे दिया। दुनिया के पूर्व नंबर दो मोमोटा के खिलाफ श्रीकांत की यह सातवीं हार है जो अवैध सट्टेबाजी के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे हैं।
हालांकि सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-15, 19-21, 21-13 से हराकर भारतीय खेमे में खुशी फैला दी और अब उनका सामना जापान की अया ओहोरी से होगा। इससे पहले वैष्णवी रेड्डी जक्का को डेनमार्क को लिने होजमार्क कजार्सफेल्ट से 12-21, 10-21 से पराजय मिली।