देहरादून: श्रीमद भागवत महापुराण रसवर्षा आयोजन मानस मन्दिर समिति द्वारा मानस मन्दिर बकराल वाला मन्दिर प्रगंण में दिनांक 20 अगस्त, 2019 से 26 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा इस बात की जानकारी आचार्य पंकज डोभाल द्वारा दी गयी।
आचार्य पंकज डोभाल द्वारा बताया गया की मानस मन्दिर समिति द्वारा समय-समय पर इस तरह के अनेको धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं इस बार मानस मन्दिर समिति द्वारा श्रीमदभागवत महापुराण रसवर्षा आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य सतीश जगूडी द्वारा कथा वाचन किया जायेगा। आचार्य पंकज डोभाल और जानकारी देते हुये बताया कि भागवत महापुराण रसवर्षा में मंगल कलश यात्रा 20 अगस्त, 2019 को प्रातः 9ः00 बजे मानस मन्दिर से प्रारम्भ होगी एवं प्रतिदिन गणेश मण्डपादि पूजन, कार्य प्रातः 9ः00 बजे से किया जायेगा और 23 अगस्त कोकृष्ण जन्म महोत्सव के शुभावसर पर विशेष भजन संध्या कार्य क्रम आर्कषण केन्द्र रहेगा, 26 अगस्त को सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक कथा प्रवचन एवं यज्ञ पूर्णाहुति, आरती होगी, एवं भोग प्रसाद(भण्डारा) 12ः30 से प्रारम्भ होगा, श्रीमद भागवत महापुराण को व्यापक बनाने के लिए समिति के कार्यकरताओं द्वारा तैयारी की जा रही है ।