पौड़ी/देहरादून: हेमवती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के वर्ष 2015-16 के छात्र संघ उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवायी। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी साथ ही कहा कि छात्रों की गहरी पैठ से लोकतंत्र में राजनीति की जड़ें मजबूत हो रही हैं।
उन्होंने छात्र संघ पदाधिकारियों से कहा कि वे उत्तराखण्ड के विकास में रचनात्मक सहयोग करें क्योंकि विद्यालयों से संभावनायें तो बहुत होती है पर चुनौतियों की कमी नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करनी आवश्यक है और सीमित संसाधनों से इसका उपयोग करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड शिक्षा के क्षेत्र में 16 प्रतिशत जीडीपी दर खर्च कर रहा है। वर्तमान में 96 महाविद्यालयों के अलावा कैम्पस व सरकारी क्षेत्र के विद्यालयों के साथ ही 8 इंजीनियरिंग कालेजों पर राज्य का विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एएनएम व मेडिकल कालेजों की पढ़ाई के लिये आज सरकार एम्स के स्केल से भी अधिक का पारिश्रमिक अध्यापकों को देना चाहती हैं फिर भी समर्थ लोग इस ओर अपना रुझान नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रकाश स्तम्भ की तरह कार्य करें। उन्होंने आशा जताई की भविष्य में अच्छे विश्वविद्यालयों में श्रीनगर का नाम भी होगा। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता के लिये अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिये बच्चों की दक्षता बढ़ाये जाने के लिये आईटीआई को मल्टीपर्सपस बनाये जाने के लिये विशेष कार्ययोजना सरकार द्वारा बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये ई-रिक्शा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज दक्ष मानवों की जरूरत है और भविष्य में 25 करोड़ दक्ष मानवों की भी आवश्यकता रहेगी। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई साथ ही श्रीनगर विश्वविद्यालय में कोचिंग की व्यवस्था पर असमर्थता भी व्यक्त की। नवयुवकों की फौज में भर्ती के लिये भूतपूर्व सैनिकों का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में तीन मुख्य सूत्र हैं जिनमें शिक्षा, खेती व दस्तकारी शामिल है जिसके बल पर उत्तराखण्ड का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इस वर्ष 10 लाख तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर आयें हैं और अगले वर्ष यह संख्या 12 लाख हो जायेगी। उन्होंने कहा कि आपदा के समय भी लोगों ने विश्वास के साथ रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि आज नौजवान पीढ़ी को आगे बढाना है। आज दौड़भाग का समय है, मेहनत का समय है। इसमें कुछ अतिरिक्त करना होता है वरना हम विकास की धारा से पीछे छूट जायेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि आज की सदी युवाओं की है, इसलिये उठो और आगे बढ़ो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए चैरास पुल का तत्काल निर्माण कराये जाने की भी बात कही। उन्होंने जीएण्डटीआई मैदान से मलबे के निस्तारण के लिये 15 लाख रुपये स्वीकृत किये तथा जीवीके कम्पनी से आम जनता को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिये डीएम पौड़ी को निर्देशित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, मुख्य नियन्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत उपस्थित छात्र-छात्राओं व छात्र संघ पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र संघ उद्घाटन अवसर पर सेण्ट थैरेसाज काॅन्वेट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया व मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो0 एच.सी. नैनवाल ने छात्र संघ चुनाव सम्बन्धी संक्षिप्त आख्या मुख्यमंत्री के समक्ष पाठन किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, संयुक्त सचिव अमिल धनै, कोषाध्यक्ष अंकित चंद्र भट्ट, सचिव कवीन्द्र नेगी, यूआर आयुष नेगी, उपाध्यक्ष मयंक भट्ट, अध्यक्ष मनोज रावत द्वारा इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के हितों के लिये केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी विचार व्यक्त किये। छात्र संघ उद्घाटन अवसर पर मा0 मुख्यमंत्रीजी के सलाहकार पृथ्वीपाल सिंह चैहान, यूंकां अध्यक्ष आनन्द रावत, क्षेत्रीय विधायक एवं अध्यक्ष बद्री केदार मंदिर समिति गणेश गोदियाल, नगरपालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं की ओर मा0 मुख्यमंत्रीजी का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जवाहरलाल काॅल ने मा0 मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिये गये अमूल्य समय के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो0 डीएस नेगी द्वारा स्वागत पत्र का पाठन किया गया तथा एनआईटी में उपलब्धियों से गौरवान्ति करने वाले छात्र अनूप सेमवाल को भी हार्दिक बधाई दी जिन्होंने एनआईटी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड का नाम ऊंचा किया।