नई दिल्ली: एसएससी पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने बुधवार को 17 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन आरोपियों में निजी कंपनी के कंटेंट टीम हेड और प्रश्नपत्रों के कस्टोडियन संत प्रसाद गुप्ता सहित 7 छात्र और निजी कंपनी के 9 साइट सुपरवाइजर शामिल हैं. इस मामले में सीबीआई एसएससी के अधिकारियों सहित अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है. सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66बी सहित प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट और इंडियन पीनल कोड की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
अगस्त 2017 की परीक्षा से जुड़े थे प्रश्न पत्र
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार स्टाफ सर्विस कमीशन द्वारा 1 अगस्त 2017 को आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल परीक्षा के पहले चरण के प्रश्न पत्र लीक होने की शिकायत सीबीआई को मिली थी. शिकायत में बताया गया था कि यह ऑनलाइन परीक्षा थी. जिसके कंप्यूटर लैब के सेंस्टाइज करने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपी गई थी. सीबीआई जांच में पता चला कि जिन लोगों को प्रश्न पत्र गोपनीय रखने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्हीं में शामिल नौ लोगों ने एसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्रों को लीक किया था.
प्रश्न पत्र कैसे हुए लीक
जांच में पता चला कि एसएससी की परीक्षा के लिए यूनिक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया था. यह साफ्वेयर हर परिक्षार्थी के सामने प्रश्नों के क्रम को बदल देता था. मामले से जुड़े आरोपियों को साफ्टवेयर के बाबव पूरी जानकारी थी. लिहाजा, उन्होंने सभी प्रश्नों के स्क्रीन शॉट के साथ उनके जवाबों का भी स्क्रीन शॉट ले लिया था. दोनों स्क्रीन शॉट को एसएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले सात छात्रों को ह्वाट्सएप के जरिए मुहैया कराए गए थे.
पेपर अनलॉक करने के लिए साफ्टवेयर का इस्तेमाल
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिहाज से उन्हें इंस्क्रिप्टेड किया गया था. आरोपियों ने परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर में पहले एक साफ्टवेयर अपलोड किया. इसी साफ्टवेयर के जरिए सभी प्रश्नपत्रों को डि-क्रिप्टेड किया गया. सीबीआई ने पटना, शिमला, अंबाला, जयपुर सहित दिल्ली के तीन स्थानों पर स्थिति पर परीक्षा लैब में छापेमारी कर सभी दस्तावेज और कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं चेन्नई, मुंबई, ओखला और नोएडा स्थिति निजी कंपनी के दफ्तर पर सीबीआई की कार्रवाई जारी है.
कहां चल रही है छापेमारी
सीबीआई सूत्रों के अनुसार एसएससी पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य हासिल करने के लिए देश के विभिन्न शहरों में स्थिति सिफी की 7 लैब सहित एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीबीआई की करीब एक दर्जन टीम दिल्ली के तीन स्थानों सहित नोएडा, पटना, शिमला, अंबाला और जयपुर में छापेमारी कर रही हैं. इसके अलावा चेन्नई, मुंबई, ओखला (दिल्ली), नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थिति आरोपी कंपनी के दफ्तरों में भी छापेमारी की जा रही है. Zee News