देहरादून: दिन प्रतिदिन बढ़ते साईबर क्राईम की रोकथाम एवं स्कूली बच्चो मे साईबर अपराध से बचाव की जानकारी प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 15-12-2016 को उपनिरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल, थाना साईबर क्राईम के नेतृत्व में साईबर क्राईम पुलिस द्वारा सेन्ट जोजफ, जनपद देहरादून पर जाकर जागरुकता के सम्बन्ध में स्कूली छात्र-छात्राओ को सोशल मीडिया,फेसबुक ट्वीटर आदि के प्रयोग एंव सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को सोशल साईट्स का प्रयोग करते समय जैसे अपना स्टेट्श, फोटो, मोबाईल नम्बर, पासवर्ड, आदि निजी जानकारियाँ पब्लिस (सार्वजनिक) नही करने की सलाह दी गयी । छात्र-छात्राओं को अपने मोबाईल फोन पर अनावश्यक सॉफ्टवेयर डाउनलोड नही करने की भी सलाह दी गयी । जागरुकता अभियान में विशेषतौर से छात्र छात्राओं को फर्जी फेसबुक आई0डी0 न बनाने, अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नही करने तथा सोशल साईट्स जैसे फेसबुक, ट्वीटर आदि के दुष्प्रभाव एवं उनके बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । इस दौरान सेमीनार में कई छात्र-छात्राओं द्वारा ई-मेल ,फेसबुक व ऑनलाईन शापिंग के सम्बन्ध में अपने-अपने कई सवाल किये । इस दौरान करीब 1,200 छात्र-छात्राऐं एंव स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद रहे । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल सहित कानि0 मौ0 उस्मान थे ।