नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 27 अक्तूबर, 2016 को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडा की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर वहां की सरकार और जनता को बधाई संदेश भेजा है।
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडा के गवर्नर जनरल महामहिम सर फ्रेडरिक नैथेनील बलनतीने को भेजे अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सरकार, भारत की जनता और स्वयं मुझे आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको बधाई देते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है।
भारत और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडा गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण संबंधों को पारंपरिक रूप से साझा करते हैं। राष्ट्रमंडल के सदस्य के रूप में मुझे विश्वास है कि हमारी मैत्री आगामी वर्षों में आगे भी मजबूत होगी।
मैं माननीय महामहिम को इस अवसर पर उनके कल्याण और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ ही वहां की मैत्रीपूर्ण जनता की शांति, सतत विकास और समृद्धि की कामना करता हूं।’’