23.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्थिरता और क्षमता ने भारत का सम्मान बढाया है: प्रह्लाद जोशी

देश-विदेश

केंद्रीय कोयला और खान तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज हम सरकार के नौ साल पूरे कर रहे हैं और इन नौ वर्षों में बहुत परिवर्तन आया है। स्थिरता और क्षमता ने भारत का सम्मान बढाया है। वह आज मुंबई के आईआईटी बॉम्बे में आयोजित पहले माइनिंग स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के खान मंत्री श्री दादाजी भुसे के अतिरिक्‍त केंद्र सरकार में खान मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज, अपर सचिव श्री संजय लोहिया और आईआईटी बॉम्बे के निदेशक श्री सुभाशीष चौधरी भी मौजूद थे।

पहले खनन स्‍टार्ट-अप शिखर सम्मेलन के बारे में अपने संबोधन में श्री प्रहृाद जोशी ने कहा कि ‘’आज पहले खनन स्‍टार्ट-अप सम्मेलन के माध्यम से हम इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं को वास्तविकता में बदलने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। इस सम्‍मेलन में 82 स्‍टार्टअप और 140 प्रतिभागी हिस्‍सा ले रहे हैं। आयात पर निर्भरता से लागत और विदेशी व्यय में वृद्धि होती है। आयात को रोकने के लिए हमारे पास नए विचार होने चाहिए।’’

पिछले नौ वर्षों में हुई विकास की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री  श्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 2014 में देश में 500 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होता था, आज हम कोयले के सबसे बड़े उत्पादक और आयातक हैं। हमारे पास कोयले का चौथा सबसे बड़ा भंडार है। इस साल कोयले का उत्पादन 850 मिलियन टन तक पहुंच गया है। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2025-2026 तक थर्मल कोयले का आयात पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अन्वेषण और नीलामी के लिए एक पारदर्शी प्रणाली लागू की गई है और सभी विवेकाधीन शक्तियां समाप्त हो गई हैं। वर्ष 2014 में 300 स्टार्ट-अप थे, पिछले नौ वर्षों में हमने एक लाख स्टार्ट-अप और सौ यूनिकॉर्न की संख्‍या को हासिल किया है। इनसे नौ लाख रोजगार सृजित हुए हैं और 333 बिलियन डॉलर का संचयी मूल्य जुड़ा है। इसे हमें इसे और बढ़ाने की आवश्‍यकता है। टिकाऊ और संवहनीयता खनन प्रौद्योगिकी समय की आवश्यकता है। इसके लिए स्टार्ट-अप तकनीक जरूरी है।

स्‍टार्ट-अप को समर्थन देने पर सरकार के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए श्री जोशी ने कहा,  ‘’सरकार उद्योग और व्यवसायों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समर्थन देने पर बहुत स्पष्ट है। उद्योग और व्यवसायों का समर्थन से प्राप्त राजस्व के माध्यम से सरकार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद करना चाहती है। लोग और सरकार जब मिलकर विश्वास के साथ कार्य करते हैं तो स्थितियां बेहतर परिवर्तन ओर उन्‍मुख होने लगती है।’’

इस अवसर पर श्री जोशी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से अपील की कि वे स्‍टार्ट-अप द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदने के लिए कुछ धनराशि निर्धारण करे।

पहले खनन स्टार्ट अप शिखर सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय कोयला, खान और रेलवे राज्य मंत्री श्री राव साहब पाटिल दानवे ने की।

सभा को संबोधित करते हुए श्री दानवे ने कहा कि पहले माइनिंग स्टार्ट-अप समिट 2023 के प्रतिभागियों ने समाधान और खनन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने के तरीकों पर मंथन किया हैं।  दिन भर चले इन सत्रों से जो ज्ञान निकला है, उससे कई समाधान निकल सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए खनन क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ाने का संकल्प लिया है। हमारा देश खनिज संसाधनों से समृद्ध है, फिर भी हमें कुछ खनिजों का आयात करने की जरुरत पड़ती है। आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से यदि नई खानों का पता लगा सकें, उनकी नीलामी करें और खनिज उत्पादन को बढ़ा सकें है, तो हमें खनिजों के आयात की आवश्यकता नहीं होगी।

इस अवसर पर श्री विवेक भारद्वाज, सचिव, खान मंत्रालय, श्री. संजय लोहिया, अतिरिक्त सचिव, खान मंत्रालय, सुश्री फरीदा नाइक, संयुक्त सचिव, खान मंत्रालय और डॉ. शरद कुमार सराफ, अध्यक्ष, बीओजी, आईआईटी, बॉम्बे भी उपस्थित थे।

उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए खान मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने कहा, “यह असीमित अवसरों का समय है। इसलिए यह शिखर सम्मेलन की टैगलाइन भी है। यह प्रधानमंत्री के अमृत काल के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इससे पहले केन्द्रीय कोयला एवं खान तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने खनन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की प्रगति को प्रदर्शित करने वाली इस अत्याधुनिक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

पहले खनन स्टार्टअप  सम्मेलन के बारे में जानकारी

पहला खनन स्टार्ट-अप सम्मेलन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे के सहयोग से आयोजित किया गया है।

उद्घाटन के बाद होने वाले तकनीकी सत्रों में खान मंत्रालय खनन और धातु विज्ञान के क्षेत्र में स्टार्ट-अप के साथ विचार-विमर्श करेगा। इससे इस विषय पर विचार करने में मदद मिलेगी कि विभिन्न तकनीकों से लैस ये स्टार्ट-अप खनन क्षेत्र की गतिविधियों में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं और अन्वेषण तथा खनन की क्षमताओं को बढ़ावा दे सकते हैं। खनन क्षेत्र की दक्षता को बढ़ा सकते हैं।

सम्मेलन में खनिज अन्वेषण क्षेत्र के अग्रणी उद्योगों, वित्तीय संस्थानों और बैंकों के साथ बातचीत पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अन्वेषण, वर्चुअल रियलटी, स्वचालन, ड्रोन प्रौद्योगिकी और परामर्श, आदि के क्षेत्र में काम करने वाले छात्र और युवा पेशेवर इस आयोजन से लाभान्वित होंगे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More