लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनिर्मित भवन में स्टालों का आवंटन करने का फैसला किया है। इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों को भी स्टाल आवंटित किये जायेंगे। इस संबंध में आगामी 21 नवम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग श्री नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 8, तिलक मार्ग, लखनऊ में नवनिर्मित खादी भवन में भू-तल एवं प्रथम तल पर खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं तथा इकाइयों को स्टाल/स्थान आवंटित किया जायेगा। स्टाल का किराया जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार देय होगा। आवंटन संबंधी नीति, पात्रता, आवंटन की प्रक्रिया तथा किराया निर्धारण आदि के विषय में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूूण्नचाअपइण्हवअण्पदपर उपलब्ध है। आवेदन सादे कागज पर नाम, पता, दूरभाष नम्बर एवं उत्पाद विवरण सहित बोर्ड कार्यालय में नियत तिथि 21 नवम्बर तक ई-मेल के माध्यम से अथवा सीधे प्रस्तुत किया जा सकता है।