नई दिल्ली: आयकर विभाग ने 2015-16 आकलन वर्ष के लिए आयकर रिटर्न फार्म 1-सहज, 2, 2ए और 4एस सुगम तैयार करने का सॉफ्टवेयर जारी कर दिया है।
इन रिटर्न फार्मों की ई-फाइलिंग, ई-फाइलिंग की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in. पर की जा सकती है।
आयकर रिटर्न 1-सहज, 2, और 2ए का इस्तेमाल वे व्यक्ति या संयुक्त हिंदू परिवार कर सकते हैं जिनकी आय में व्यापार से होने वाली आय शामिल नहीं है। आयकर रिटर्न 4एस सुगम का इस्तेमाल वे व्यक्ति या संयुक्त हिंदू परिवार कर सकते हैं जिनकी आय में अनुमान के आधार पर व्यापार की आकलन योग्य आय शामिल है। फार्म फाइल करने के निर्देशों में इन फार्मों का उपयोग करने वाले व्यक्तियों का स्पष्ट विवरण उपलब्ध है।
इन रिटर्न फार्मों के लिए पूर्व-फाइलिंग की सूचना की सुविधा रिटर्न फार्म तैयार करने के साफ्टवेयर में उपलब्ध है। आयकरदाता जब इस विकल्प का उपयोग करेंगे और केवल अपनी पैन संख्या भरेंगे तो फार्म में उनकी निजी सूचना और भुगतान किए गए कर और टीडीएस की सूचना अपने आप आ जाएगी। आयकरदाताओं से अनुरोध है कि वे आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइटhttps://incometaxindiaefiling.gov.in. के होम पेज पर जाकर डाउनलोड सैक्शन के अंतर्गत निःशुल्क रिटर्न तैयार करने के उपलब्ध सॉफ्टवेयर का उपयोग करें। विभाग के सॉफ्टवेयर का उपयोग करने से त्रुटि रहित रिटर्न तैयार करना सुनिश्चित होगा जिससे डेटा पुष्टि की गलतियों के कारण भविष्य में त्रुटि सुधार की आवश्यकता से बचा जा सकेगा।
आयकरदाताओं से अनुरोध है कि वे शीघ्र अपनी रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फाइल करें। ताकि रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि के मद्देनजर वेबसाइट नहीं खुलने के कारण परेशान न हों।
52 comments