देश में तीन मई के बाद रेल और हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं। एयर इंडिया ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद उड़ान भरने का फैसला लिया है। एयरलाइंस ने चार मई से कुछ घरेलू उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक जून से टिकट की बुकिंग शुरू की है।
राजनाथ सिंह के घर मंत्रियों की बैठक
हालांकि, अगर सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लेती है तो इसमें बदलाव संभव है। इसी मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके घर पर मंत्रियों के समूह की बैठक हुई। बैठक में सुझाव दिया गया कि हवाई यात्रा 15 मई को शुरू की जा सकती है। बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य मंत्री शामिल हुए। इस मामले पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा लिया जाएगा। बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने कहा, हवाई और रेल यात्रा कब शुरू होगी इस बारे में कोई विशेष तारीख पर चर्चा नहीं की गई। शायद यह कहना उचित है कि अभी इसमें और समय लगेगा।
लोगों की कठिनाइयों को कम करने के तरीकों पर हुई चर्चा: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करने के बाद ट्वीट किया कि कोविड-19 की स्थिति पर मंत्रियों के साथ बातचीत की। हमने लोगों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने के तरीकों पर और उन्हें राहत प्रदान करने में मंत्रालय किस तरह भूमिका निभा सकते हैं इसपर चर्चा हुई। 20 अप्रैल के बाद सीमित गतिविधियों की अनुमति देने के दिशा-निर्देशों और कोरोना वायरस संकट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित उपायों की भी सराहना हुई।
Interacted with the GoM on the COVID-19 situation. We discussed ways to mitigate the hardships faced by the people and the role ministries can play in providing relief to people.
The guidelines to allow limited activities and the measures announced by RBI were also appreciated. pic.twitter.com/xUGfaSmV8L
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 18, 2020
इयर इंडिया ने शुरू की बुकिंग
एयर इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन में शनिवार को कहा गया कि वर्तमान में चल रहे वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं की वजह से सभी घरेलू उड़ानों पर तीन मई और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मई तक रोक लगा रखी है। लेकिन अब चुनिंदा घरेलू उड़ानों के लिए चार मई से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक जून से टिकट बुकिंग सेवा शुरू की गई है।
सरकार के फैसले के बाद ही शुरू करें टिकट बुकिंग सेवा: हरदीप सिंह पुरी
एयर इंडिया द्वारा टिकट बुकिंग शुरू करने पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि सरकार ने अभी तक फ्लाइट शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए एयरलाइनों को निर्देश दिया जाता है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें। Source अमर उजाला
The Ministry of Civil Aviation clarifies that so far no decision has been taken to open domestic or international operations.
Airlines are advised to open their bookings only after a decision in this regard has been taken by the Government.@MoCA_GoI @DGCAIndia @AAI_Official
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 18, 2020