लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री राधेश्याम सिंह ने आज यहां राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किडनी मरीजों के लिए अगले माह से इस संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने संस्थान के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों को हर हाल में आगामी 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री सिंह आज शाम करीब 6ः00 बजे लोहिया संस्थान पहुंचे और उन्होंने फैक्लिटी वार्ड, नर्सेसज हास्टल, रेजिडेंट हास्टल तथा गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि संस्थान के अन्तर्गत जो भी निर्माण कार्य हो रहा है, वह प्रत्येक दशा में 15 सितम्बर तक पूर्ण हो जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने गोमतीनगर में निर्माणाधीन 200 शैय्यायुक्त मातृ एवं शिशु अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि आज अंगदान दिवस है। अधिक से अधिक लोग अंगदान करें। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि अगले माह से संस्थान में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। किडनी की समस्या से ग्रस्त मरीजों को अब मुम्बई तथा दिल्ली किडनी ट्रांसप्लान्ट के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में असाध्य रोगों का इलाज मुफ्त हो रहा है। मरीजों की जांचें और उनकों दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रहीं। उन्होंने संस्थान के निदेशक डा0 मालवीय को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। डाक्टर मरीजों से अच्छा व्यवहार करें।
श्री सिंह ने संस्थान में सफाई व्यवस्था, दवाइयांे के वितरण एवं निःशुल्क जांचों के संबंध में मरीजों से पूछ-तांछ कि। उन्होंने निर्देश दिए कि संस्थान में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैय्या कराई जाए, ताकि इस संस्थान के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े और प्रदेश सरकार की मंशा को साकार रूप मिले। इसके अलावा उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों और उनके परिजनों से चिकित्सीय सुविधा के बारे में पूछा।