लखनऊ: प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वाहन जनित प्रदूषण को कम से कम करने के लिए राज्य में 01 अप्रैल, 2017 से भारत स्तर-4 (BS-IV) मानक के वाहनों को ही पंजीकृत करेगी। इसमें सभी प्रकार के हल्के एवं भारी चार पहिया वाहन शामिल किये गये हैं। परिवहन आयुक्त श्री के0 रविन्द्र नायक ने यह जानकारी दी।
परिवहन आयुक्त श्री नायक ने बताया कि भारत सरकार के नोटिफिकेशन के तहत 01 अप्रैल, 2017 से सम्पूर्ण उ0प्र0 में भारत स्तर-4 (BS-IV) मानक के वाहनों को ही पंजीकृत किया जायेगा तथा 01 अप्रैल, 2017 के पश्चात वाहन निर्माताओं के द्वारा भी भारत स्तर-4 (BS-IV) मानक के ही वाहन निर्मित किये जायेंगे।
श्री नायक ने बताया कि प्रदेश के 27 जनपदों (कानपुर, आगरा, लखनऊ, मथुरा, उन्नाव, रायबरेली, अलीगढ़ नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ज्योतिबाफूले नगर (अमरोहा), रामपुर, मुरादाबाद, बदायूँ, बरेली, महामायानगर (हाथरस), एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, शामली, संभल, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया और कासगंज) को छोड़कर भारत स्तर-4 (BS-IV) मानक वाले एन0सी0आर0 क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य जिलों जिनमें भारत स्तर-3 (BS-IV) मानक के वाहन पंजीयन हेतु अनुमन्य है उन जिलों में ऐसे वाहनों का पंजीयन 31 मार्च 2017 से पहले प्रत्येक दशा में वाहन स्वामियों द्वारा करा लिया जाये।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए परम्परागत ईधन (एल0पी0जी0, सी0एन0जी0, बैट्री चालित) पर आधारित चार पहिया वाहनों को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रदेश के महानगरों, अधिक धनत्व वाले शहरों तथा एन0सी0आर0 क्षेत्र में वाहन जनित प्रदूषण को कम करने के लिए ऐसे मानक को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (छळज्) के आदेशानुसार भारत स्तर-एक तथा भारत स्तर-दो के सभी दस वर्ष पुराने डीजल वाहन तथा 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन को स्क्रैप घोषित कर दिया गया है।
2 comments