देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में खेलो के विकास के लिये प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। वर्ष 2018 में प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलो में प्रदेश के युवा अधिक से अधिक मैडल प्राप्त कर सके इसके लिये विभिन्न खेलों की अवस्थापना सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
स्थानीय परेड ग्राउण्ड स्थित बेडमिन्टन हाॅल में स्टेट बेडमिन्टन एशोशियेशन द्वारा आयोजित आल इंडिया जूनियर रेकिंग बेड़मिंटन टुर्नामेंट के समापन अवसर पर विजेता खिलाडि़यों को पुरूस्कार वितरित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस आयोजन से उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय ही नहीं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग की संभावनाये तलाशी है। उन्होने कहा कि प्रदेश में बेडमिन्टन को बढ़ावा देने के लिये सभी आवश्यक सुविधाये मुहैय्या करायी जायेगी। उन्होने कहा कि देहरादून व अल्मोड़ा में अन्तराष्ट्रीय स्तर के बेडमिन्टन कोर्ट स्थापित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि खेल में हार जीत नही होती इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहोल पैदा होता है तथा जीवन में आगे बढ़ने की राह प्रशस्त होती है।