देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य निर्माण आन्दोलनकारी के0एम0 पाण्डे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत के प्रतिनिधि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी सम्मान परिषद् के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने आज नई दिल्ली के निगमबोध घाट पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व0 पाण्डे का राज्य निर्माण आन्दोलन में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है।
इस मौके पर स्व0 पाण्डे की अन्तेष्टि में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये, जिनमें उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी सम्मान परिषद् के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप के अलावा चकबन्दी सलाहकार समिति के अध्यक्ष केदार सिंह रावत, मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया समन्वयक हरिपाल रावत, अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के सचिव प्रकाश जोशी, राज्य आन्दोलनकारी सुरेश कौटियाल, बचन सिंह घनोला, प्रताप शाही, मनमोहन शाह, खुशहाल सिंह बिष्ट, महावीर राणा, पत्रकार अवतार सिंह नेगी, देव सिंह रावत, सतेन्द्र रावत समेत बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गो से जुड़े लोग मौजूद थे।
उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी सम्मान परिषद् के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने स्व0 पाण्डे को “राज्य आन्दोलन का समर्पित नेता बताते हुये उनके निधन को राज्य की भारी क्षति बताया है।” उन्होंनें कहा रविवार दिनांक 12 जुलाई, 2015 दिल्ली के उत्तराखण्ड निवास मंे सांय तीन बजे “सर्वदलीय बैठक” आयोजित कर स्व. पाण्डे को श्रद्धांजलि दी जायगी।