लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 30 जून को पुलिस थानों के लिये खरीदे गये 1056 चार पहिया वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाने तथा अपराध स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पुलिस बल को और अधिक सुदृढ़ व संसाधनों से लैस किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग की गतिशीलता बढ़ाने तथा रिस्पांस टाइम में कमी लाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाने पर उपलब्ध वाहन के अलावा एक-एक अतिरिक्त चार पहिया वाहन दिये जाने की योजना है।
प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहां बताया कि इसके अंर्तगत प्रदेश के थानों हेतु 1056 चार पहिया वाहनों की एक मुस्त खरीद की गयी है, इनमें से 225 बोलेरो गाड़ी तथा 831 थॉर महिन्द्रा जीप हैं। यह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की आवश्यकताओं को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इसके अलावा इन सभी वाहनों पर एलईडी लाइट, हूटर, सायरन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की भी व्यवस्था की गयी है।
श्री पण्डा ने बताया कि शासन का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश जी.आर.पी. सहित सभी थानों को दो-दो चार पहिया वाहन उपलब्ध हो सकें, ताकि पुलिस की गतिशीलता में वृद्धि हो सके।