देहरादून : वन एवं वन्यजीव मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके आवास पर प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त करने व उस पर नियंत्रण करने हेतु एस.टी.पी (सीवर ट्रीटमैन्ट प्लान्ट) के निर्माण के सम्बन्ध में जल निगम, जल संस्थान, नगर पालिका मसूरी तथा मसूरी होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जल निगम के महाप्रबन्धक भजन सिंह, ने अपनी समस्या रखी कि वित्तीय आपूर्ति के अभाव में मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार सहित प्रदेश में सीवर ट्रीटमैन्ट प्लान्ट से सम्बन्धित योजनाओं को पूर्ण करने में बाधा आ रही है तथा नमामि गंगे योजना के तहत केन्द्र से मिलने वाली धनराशि भी अभी तक पूर्णतः प्राप्त नही हुई है, जिसके समाधान में यह सुझाव आया कि जल निगम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कर्ज के रूप में वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव निर्मित करके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सुपुर्द्ध करें तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव विनोद सिंघल ने प्रस्ताव को एस.टी.पी प्लान्ट हेतु वित्तीय आपूर्ति के लिए बोर्ड के समक्ष रखने पर सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से उत्तम बनाने तथा पर्यावरण के प्रति सुयोग्य बनाने हेतु एस.टी.पी प्लान्ट निर्मित करने तथा हरिद्वार के पुराने एस.टी.पी प्लान्ट को अपग्रेड करने पर सहमति बनी तथा नगर पालिका मसूरी द्वारा मा0 मंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव विनोद सिंघल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मसूरी संदीप साहनी, आर.एन माथुर, मुकुन्द प्रसाद, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सतीश ढौंडियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।