देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रातः 9.30 बजे शहीद स्थल कचहरी परिसर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने शहीदों को नमन करने के बाद परिसर में उपस्थित वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारियों से मुलाकात की। साथ ही महिला आन्दोलनकारियों से भी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य आन्दोलनकारियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के आन्दोलन में हमारे गीतकारो के गीतों ने जोश, उत्साह और उमंग उत्पन्न करने का काम किया है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि स्व. गिरीश चन्द्र तिवारी ‘गिर्दा’ की स्मृति में योजना शुरू की जायेगी। साथ ही गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी व अतुल शर्मा के गीतों को स्कूली पाठ्यक्रम मेें शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारे राज्य आनदोलनकारियों और शहीदों की जो भावना इस राज्य को बनाने के लिए थी, उसी अनुरूप हम आगे बढ़ रहे है। लेकिन इसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। राज्य आन्दोलनकारियों के हितों में हर संभव कदम उठाये जायेंगे। राज्य आन्दोलनकारियों को 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किये जाने के लिए विधेयक पारित कर दिया गया है। इसके साथ ही चिन्हीकरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के अवसर पर हम सभी मिलकर एक संकल्प ले, कि उत्तराखण्ड को विकास के उच्च शिखर पर पहुंचाया जाय। ऐसा महौल बनाया जाय, जहां पर प्रत्येक व्यक्ति केवल उत्तराखण्ड के विकास के लिए सोचे। उन्होंने कहा कि उन्नत उत्तराखण्ड हो, सबका कल्याण हो, हम सभी को ऐसी सोच विकसित करनी होगी।