देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत भद्री गेस्ट हाउस निकट सिद्वेश्वर मन्दिर केदारपुर देहरादून में मा वन एवं वन्यजीव एवं खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा राज्य वित्त योजना के अन्तर्गत केदारपुर, दीपनगर, शिवकुंज, सिद्वेश्वर एन्क्लेब एवं अजबपुर खुर्द की स्वीकृत आन्तरिक सडकों का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए मा मंत्री ने कहा कि उन्होने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कई महात्वपूर्ण विकास के कार्य किये है जिसमें उन्होनें केदारपुर, दीपनगर, शिवकुंज, सिद्वेश्वर एन्क्लेब एवं अजबपुर खुर्द की स्वीकृत आन्तरिक सडकों के लिए 14 करोड रू. की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में बरसात हो रही है जिस कारण अभी सडक का कार्य शुरू नही किया जा सकता तथा वर्तमान समय में नदियों से खनन का कार्य बन्द होने के कारण रोडी बजरी भी उपलब्ध नही हो पा रही है। अक्टूबर में नदियों से खनन का कार्य शुरू होने पर ही क्षेत्र की जिन सडको का शिलान्यास किया गया है उन पर माह अक्टूबर में कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडी है और नाही छोडेगें, क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा कार्य करते रहेगें जिसके लिए सभी क्षेत्रवासियों की सहयोग की आवश्यकता होगी। उन्होने कहा कि उनकी सरकार द्वारा मलिन बस्तियों को नियमितीकरण कर दिया गया है, जिसकी निवमावली भी तैयार कर दी गई है जो कैबनैट में रखी जायेगा उसके बाद माह अक्टूबर 2016 से पट्टे देना शुरू कर दिया जायेगा। सरकार द्वारा मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाना बहुत बडी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा कल मुस्लिम बस्ति में 4 करोड रू. की अमृत योजना के तहत 4 योजनाओ का शिलान्यास किया गया है जिसमें केदारपुरम, कलक्ट्रेट कालोनी में पेयजल योजना का कार्य जिसकी लागत 130 लाख है तथा देहराखास वार्ड नम्बर 42 में पेयजल योजना जिसकी लागत 106.14 लाख रू. है तथा आॅफीसर्स काॅलोनी ओल्ड रेसकार्स क्षेत्र में ट्यूबवैल एवं पम्प हाउस पेयजल योजना का कार्य जिसकी लागत 88.06 लाख है तथा मुस्लिम काॅलोनी एवं लक्खी बाग में सीवर लाईन का सुदृढीकरण का कार्य जिसकी लागत 80 लाख रू. अमृत योजना से स्वीकृत किये गये है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद ललित भद्री, पार्षद गुरूमीत बग्गा, केन्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व प्रधान पूर्णिमा थापा, पूर्व प्रधान मथोरोवाला मामचंन्द, मुंशीराम, पंकज भट्ट, ललित शर्मा, जगत सिंह रावत, मनजीत, सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद रावत ने किया।
1 comment