देहरादून: प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राधा रतूड़ी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनसामान्य की सुविधा हेतु पूर्व की भाँति 17 मई, 2015 रविवार को राज्य के सभी 10344 मतदेय स्थलों पर एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है, जहाँ पर कोई भी मतदाता वोटरलिस्ट में अपना विवरण देख सकता है,
बीएलओ को अपना आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी अंकित करवाने के साथ-साथ वोटरलिस्ट में किसी भी त्रुटि को ठीक करवाने के लिए नियत प्रारूप पर आवेदन भी कर सकता है। ऐसे नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी, 2015 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, ऐसे नागरिक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करवाने के लिए उक्त विशेष शिविर में प्रारूप-6 पर आवेदन भी कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में सुधार हेतु 03 मार्च, 2015 को ‘‘राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम‘‘ (National Electoral Rolls Purification and Authentication Programme) (NERPAP) प्रारम्भ किया गया है, जिसके मुख्य उद्देश्य में निर्वाचकों के EPIC Data को UIDAI के आधार डाटा से लिंक कर प्रमाणीकरण करना, डुप्लिकेट/एक ही मतदाता की एक से अधिक इन्ट्रियों को चिन्हित कर अथवा संबंधित मतदाता के द्वारा स्वतः सूचित करने पर ऐसी इन्ट्रियों को नियमानुसार निर्वाचक नामावली से हटाया जाना है। इसके साथ ही निर्वाचक नामावली में परिलक्षित किसी भी त्रुटि को संबंधित दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर शुद्ध किया जाना, निर्वाचक नामावली में उपलब्ध त्रुटिपूर्ण/अशुद्ध फोटोग्राफ को शुद्ध करना अथवा प्रक्रियानुसार निर्वाचक की फोटोगुणवत्ता में सुधार लाना तथा विद्यमान निर्वाचक नामावली में पंजीकृत अधिक से अधिक निर्वाचकों का मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आईडी प्राप्त कर डाटाबेस में इन्ट्री करना है।
श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि राज्य के सभी गणमान्य नागरिकों, मतदाताओं, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और उनके पदाधिकारियों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, युवक-महिला मंगल दलों एवं सिविल सोसाइटी तथा मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि निर्वाचक नामावली में सुधार हेतु ‘‘राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम‘‘ को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।