लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, डाॅ0 दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत कार्यरत अतिथि विषय विशेषज्ञों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। डाॅ0 शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत चयनित विद्यालयों में इण्टर स्तर पर कार्यरत अतिथि विषय विशेषज्ञों को वर्तमान में अनुमन्य मानदेय 350 रूपये को बढ़ाकर 500 रूपये प्रति व्याख्यान कर दिया गया है। मानदेय की अधिकतम अनुमन्य धनराशि प्रतिमाह 10000 रूपये को भी बढ़ाकर 15000 रूपये प्रतिमाह कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि अतिथि विषय विशेषज्ञों को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 10 माह का मानदेय देय होगा।
यह जानकारी उप मुख्यमंत्री, डाॅ0 दिनेश शर्मा ने आज विधान सभा स्थित में अपने कार्यालय कक्ष मंे देते हुये बताया कि इसी प्रकार हाईस्कूल स्तर पर कार्यरत अतिथि विषय विशेषज्ञों को वर्तमान में अनुमन्य मानदेय 250 रूपये को भी बढ़ाकर 400 रूपये प्रति व्याख्यान किया गया है। साथ ही मानदेय की अधिकतम अनुमन्य धनराशि प्रतिमाह 8000 रूपये में भी वृद्धि कर 12000 रूपये प्रतिमाह किया गया है। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल स्तर पर भी अतिथि विषय विशेषज्ञों को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 10 माह का मानदेय देय होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही औपचारिक आदेश जारी कर दिये जायेंगे।