लखनऊ: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत करायी गयी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए परीक्षण कराया जायेगा परीक्षण के उपरान्त यथोचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सरकार छात्रों से जुडी समस्याओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। सरकार की मंशा है कि सभी छात्र उचित वातावरण में शिक्षा गृहण करते हुए देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकंे, इस लिए राज्य सरकार ने अपने लगभग डेढ वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए ठोस कदम उठाये है।
श्री शास्त्री ने आज जी0पी0ओं0 के निकट स्थित गाॅंधी प्रतिमा के पास छात्रों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन को प्राप्त करते हुए अपने उदगार व्यक्त कर रहे थे। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों से सम्बधित छात्रवृति, शेाधवृत्रि सहित अन्य समस्याओं के बारे में सकारात्मक कदम उठाये जायेगें।