लखनऊः केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि फतेहपुर जनपद के मलवां क्षेत्र में रेलवे एन्सेलरी पार्क की स्थापना की जायेगी। इस पार्क की स्थापना की सहमति केन्द्रीय रेल मंत्रालय द्वारा दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के ख्याति प्राप्त उद्योगपति इस पार्क के विकास में विशेष रूचि प्रदर्शित कर रहे हैं।
सुश्री ज्योति आज पिकप भवन में रेलवे इन्सेलरी पार्क की स्थापना के संबंध में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के साथ आवश्यक विचार-विमर्श के लिए आहूत बैठक में बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि यह पार्क लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जायेगा। इस पार्क में मेट्रो रेल कोच सहित रेल के विभिन्न पार्टस् के निर्माण के साथ ही इनका निर्यात भी होगा। उन्होंने बैठक में यह जानकारी दी कि इस परियोजना को मूर्तरूप देने की कार्यवाही त्वरित गति किये जाने की अपेक्षा राज्य सरकार की गई है। उन्होंने बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रस्तावित रेलवे एन्सेलरी पार्क की स्थापना में अभी से उद्योगपतियों ने अपनी रूचि प्रदर्शित की है।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान रेल मंत्री ने उत्तर प्रदेश में रेलवे एन्सेलरी पार्क की स्थापना की घोषणा की थी। राज्य सरकार इस पार्क की स्थापना के लिए गम्भीर है। जल्द ही जिलाधिकारी फतेहपुर सहित रेल और उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की जायेगी। पार्क के लिए भूमि के क्रय के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि यह पार्क जल्द से जल्द मूर्तरूप ले। इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को जहां गति मिलेगी, वहीं बड़ी संख्या मंे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इसके साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
श्री महाना ने बताया कि मलवां में प्रस्तावित पार्क में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कानपुर-इलाहाबाद मार्ग का 4 से 6 लेन किया जायेगा। इससे रेलवे एन्सेलरी पार्क के लिए जरूरी सामनों के आने जाने में सुविधा होगी और परिवहन भाड़ा भी कम होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि फतेहपुर के जिलाधिकारी को भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये जायेंगे। रेलवे एन्सेलरी पार्क को विकसित करने में निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास श्री राजेश कुमार सिंह, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री के0 रविन्द्र नायक, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री अंकित अग्रवाल के अलावा रेल विभाग तथा राज्य के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।