लखनऊ: उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बाल-संग्रहालय, चारबाग में दिनांक 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर 2015 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी जिसका आज खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादन में नयी योजनाएं बनाने की जरूरत है। क्योकि खादी मार्केट में भी काफी प्रतियोगिता है। इसे कारण बेरोजगारों को एक दिन में 70 या 80 रूपये ही मिलते हंै। जबकि एक रोजगारी को 250 या 300 रूपये प्रतिदिन मिलने चाहिएं। कारीगरों को पूर्ण लाभ मिलें इसके लिए मुख्यमंत्री वार्ता करेंगे और उत्पादन बढ़ाने हेतु कार्य करेंगे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि उ0प्र0 में खादी एवं ग्रामोद्योग के कार्यों/योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे। खादी प्रशिक्षण केन्द्र जहा नहीं है, वहां प्रशिक्षण केन्द्र भी स्थापित करायेगे। खादी एवं ग्रामोद्योग की जहां भी भूमि खाली पड़ी है, वहां की भूमि के बारे में खादी विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके विस्तृत कार्य योजना बनायेंगे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि खादी उत्सव हेतु और अधिक प्रदर्शनियां लगाएगें, जिससे खादी उत्पादन का खूब बढ़ चढ़कर प्रचार हो। आज की प्रदर्शनी के समापन के बाद पुनः दीवाली के बाद दूसरी खादी प्रदर्शनी अन्य जनपदों में लगायी जाएगी।
श्री त्रिपाठी ने खादी स्टाल में ज्यादा ब्रिकी करने वाली सस्थाओं के उद्यामियों को प्रशस्ति -पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उत्पादों और ब्रिकी की जानकारी भी ली। उन्होंने सभी उत्पादों से ब्रिकी के लिये आनेे वाले उद्यमियों से वार्ता की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया ।
उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग के पुर्नगठन हेतु श्री त्रिपाठी ने कार्य योजना बनाने की बात कही।