लखनऊ: उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा यहाँ गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में आगामी 10 नवम्बर को राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2016 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री अभिषेक मिश्र करेंगे। यह प्रदर्शनी आगामी 25 नवम्बर तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है।
प्रदर्शनी में प्रदेश की खादी ग्रामोद्योग इकाइयों के उत्पादों के साथ-साथ उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, असम, आन्ध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखण्ड जैसे प्रदेशों की खादी ग्रामोद्योग इकाइयों के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जायेगा। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण जम्मू कश्मीर की पश्मीना शालें व ऊनी वस्त्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं असम की सिल्क साड़ियां एवं ड्रेस मैटेरियल, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की चंदेरी साड़ियां, बिहार की टसर सिल्क, झारखण्ड का हस्तशिल्प उत्पाद, राजस्थानी परिधान एवं हस्तशिल्प, उत्तराखण्ड के ऊनी वस्त्र के साथ-साथ प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद, सहारनपुर के नक्काशीदार लकड़ी के फर्नीचर एवं सजावटी सामान, गोरखपुर का टेराकोटा एवं कन्नौज का इत्र शामिल होंगे।
प्रदर्शनी स्थल पर खादी इकाईयों के 80 स्टाल होंगे, जिनमें उच्चकोटि के खादी उत्पादों के साथ-साथ नवीनतम डिजाइनों के आकर्षक खादी परिधान, कुर्ता-पायजामा, सदरी, जैकेट, गद्दा-रजाई, ऊनी वस्त्र, कम्बल आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा उत्पादित हर्बल उत्पाद, आयुर्वेदिक दवाइयां, साबुन, शैम्पू एवं श्रृंगार प्रसाधन, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, लेदर आइटम, बेडशीट, रेडीमेड वस्त्र, इत्र, अचार-मुरब्बा, मसाले एवं शहद के साथ-साथ अन्य खाद्य सामग्री ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, कवि सम्मेलन, मुशायरा, नृत्य, गायन, नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है।
3 comments