देहरादून: मुख्यमंत्री आवास बीजापुर अतिथि गृह में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.एल.कौल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय पारित एक्ट का पालन करे।
विश्वविद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षकों के समायोजन के संबंध में कोई रास्ता निकाले। राज्य सरकार से भी सहयोग चाहिए व दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिव उच्च शिक्षा राधिका झा को निर्देश दिये कि राज्य में संचालित होने वाली उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (यू-सेट) को वर्ष में दो अथवा तीन बार संचालित की जाय। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को अवसर मिल सके।
बैठक में प्रमुख सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी, सचिव उच्च शिक्षा राधिका झा, हे.न.ब गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. पी.एस.राणा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति यू.एस.रावत आदि उपस्थित थे।
6 comments