लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार चिकित्सा संस्थानों को उच्चीकृत करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। इस संकल्प के तहत भारत सरकार की योजना म्ेजंइसपेीउमदज व िछमू डमकपबंस ब्वससमहमे ।जजंबीमक ूपजी म्गपेजपदह क्पेजतपबजध्त्ममिततंस भ्वेचपजंस के अन्तर्गत ऐसे जिला चिकित्सालय, जहां 200 या उससे अधिक बेड विद्यमान हैं, को उक्त योजना के अन्तर्गत उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज के रूप में स्थापित किया जा रहा है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त योजना (फे़ज-1) के अन्तर्गत प्रदेश के 05 जनपदों यथा फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर के जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज के रूप में स्थापित किया जा रहा है। पांचों संस्थानों में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध होगी तथा प्रत्येक मेडिकल कालेज में एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम की 100 सीटें उपलब्ध होंगी। उपरोक्त होने वाले पांचों संस्थानों से बहराइच, बस्ती, फैजाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर तथा आस-पास के जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे।
पांचों जिला चिकित्सालयों को राजकीय मेडिकल कालेज के रूप में उच्चीकृत करने हेतु निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इन निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2019-20 से संचालित किया जायेगा। उक्त पांचों मेडिकल कालेज के संचालन के उपरान्त प्रदेश में एम0बी0बी0एस0 की 500 सीटें तथा 2500 शैय्यायें बढ़ जायेगी।