लखनऊ: प्रदेश के दो और हज यात्रियों की मिना हादसे में मौत हो गयी है। इनमें फतेहपुर जिले के श्री शरीफ अहमद तथा श्रीमती जमीला बेगम शामिल हैं जो पति-पत्नी थे। इस प्रकार इस हादसे से मरने वाले यू0पी0 के हज यात्रियों की संख्या बढ़कर 06 हो गयी है।
यह जानकारी राज्य हज कमेटी से प्राप्त हुई। कमेटी के अनुसार रायबरेली के हज यात्री श्री रमज़ान, बिजनौर के श्री मुइनुद्दीन, शामली की श्रीमती रेहाना तथा रामपुर की श्रीमती भूरी बेगम अभी लापता हैं। इस समय बाराबंकी के मोहम्मद इलयास और शामली के श्री सियाल अहमद का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लापता की सूची में शामिल श्रीमती रेहाना अस्पताल में भर्ती श्री सियाल अहमद की पत्नी हैं।