लखनऊ: उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 2,20,015 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से 1,27,280 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है।
यह जानकारी देते हुए सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन श्री भुवनेश कुमार ने बताया कि दिनांक 15.7.2015 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ के मार्स आडिटोरियम में आयोजित होने वाले ‘‘’विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रशिक्षणोपरांत सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र, आई0टी0आई0 संस्थाओं के प्रतिभाशाली प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण प्रो0 अभिषेक मिश्र, मा0 राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा।
उन्होने कहा कि इस अवसर पर ‘कौशल प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश के 14 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को विभिन्न अल्पकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार योेग्य बनाये जाने के लिये उ0प्र0 कौशल विकास नीति 2013 उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुमोदित की गयी है। उ0प्र0 कौशल विकास नीति के क्रियान्वयन हेतु उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि विश्व कौशल दिवस के अवसर पर आयोेिजत कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं में प्रशिक्षण उपरान्त सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय स्टेट बैंक एवं ऐसोचेम के सौजन्य से मोबाइल फोन दिये जायेंगे तथा सोशल एक्शन फाॅर वेलफेयर एण्ड कल्चरल एडवान्समेंट (ैॅ।ब्।) द्वारा प्रशिक्षणोपरांत उनके माध्यम से सेवाोजित प्रशिक्षणार्थियों को साईकिल का वितरण किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा एकीकृत मानकीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है यथा स्किल डेवलपमेंट इनीशिएटिव योजना (एस.डी.आई.), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0), स्पेशल सेन्ट्रल एसिस्टेंस टू शेड्यूल कास्ट सब प्लान (एस.सी.ए.टू एस0सी0एस0पी0), मल्टी सेक्टोरल डेवलेपमेंट प्लान (एम0एस0डी0पी0), बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (बी0ए0डी0पी0), बिल्डिंग एण्ड अंडर कान्स्ट्रक्शन वक्र्स (बी0ओ0सी0डब्ल्यू0) योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि उपरोक्त योजनाओं के संचालन के लिए केन्द्र/राज्य सरकार से प्राप्त धनराशि के अतिरिक्त आवश्यक धनराशि की प्रतिपूर्ति के लिये स्टेट स्किल डेवलपमेंट फण्ड (एस0एस0डी0एफ0) राज्य सरकार की सहायता से बनाया गया है।