देहरादून: कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड़ में महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्य की महिलाओं/किशोरियों एवं बच्चों के पोषण, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं जिसमें खिलती कलिया द्वितीय चरण, पोषण वैब पोर्टल, ऊर्जा पोषण आहार, स्पर्श सैनेट्री नैपकिन वितरण, निर्भया सैल देहरादनू, आंगनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष, महिला हेल्प लाईन 181, का शुभारम्भ किया गया। जबकि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कार्यक्रम को दूरभाष द्वारा सम्बोधित किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के शुभारम्भ के लिए विभाग तथा प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि खिलती कलियॉ योजना का द्वितीय चरण भी प्रथम चरण की भांति सफल होगा । राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना आशा से अधिक सफल सिद्ध हुई है। राज्य सरकार अब कुपोषित बच्चों को आंगन बाड़ियों के माध्यम से दूध भी उपलब्ध करवा रही है तथा बीमार बच्चों को गम्भीर रोगों के उपचार में भी सहायता प्रदान कर रही है। श्री रावत ने कहा कि आज विमोचित किये गये विभाग के पोषण वेब पोर्टल से बच्चों के स्वास्थ्य प्रगति का रिकॉर्ड रखने तथा उनकी सही टै्रकिंग रखने में भी सहायता मिलेगी। विभाग द्वारा ऊर्जा फूड को वितरित किया गया है जो बच्चों को सभी प्रकार के आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विभाग द्वारा स्पर्श योजना के अर्न्तगत बालिकाओ को सैनेट्री नैपकिन भी वितरित किये जो एक सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने दूरभाष पर ही महिला हेल्प लाइन 181 को भी शुभारम्भ किया जिस पर सम्पर्क करके महिलाएं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है, उन्हें तुरन्त आवश्यक सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर आगंनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष के अर्न्तगत वितरित की जा रही सहायता राशि हेतु भी महिलाओं को बधाई दी । मुख्यमंत्री श्री रावत ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में उत्तराखण्ड राज्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्र्रवाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण जन कल्याणकारी योजनाओं के सन्दर्भ अत्यन्त व्यापक तथा सवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं के सशक्तिकरण एवं कल्याण को निश्चित रूप से बल मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, राजकुमार, सचिव भूपिन्दर कौर औलख, अपर सचिव विम्मी सचदेवा रमन आदि उपस्थित थे।