नई दिल्ली: राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के विद्युत, नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन
16 और 17 जून, 2016 को गोवा में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों के कार्यान्वयन और विद्युत, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करना है।
राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के मंत्री, सचिवों और विद्युत, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा विभागों तथा इन मंत्रालयों के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय), सभी के लिए चौबीसों घंटे बिजली, ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम, ट्रांसमिशन गलियारों तथा अंतर्राज्य पारेषण क्षमता के कार्यान्वयन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रगतिशील जल विद्युत नीति के व्यापक पहलुओं के निरूपण के बारे में भी चर्चा की जाएगी। कोयला क्षेत्र में कोयले की अदला-बदली पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
उपरोक्त पहलुओं के अलावा, राज्यों द्वारा ऊर्जा संरक्षण निर्माण कोड्स अपनाने और ऊर्जा कुशल कृषि पंपों के बारे में भी चर्चा की जाएगी। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और लघु पनबिजली के बारे में राज्यवार समीक्षा के अलावा नवीकरणीय क्रय शर्तों (आरपीओ) और नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाण पत्रों (आरईसी) के अनुपालन की भी समीक्षा की जाएगी।