16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन गरीब महिलाओं की आत्मशक्ति का प्रतीक है

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उन गरीब महिलाओं की आत्मशक्ति एवं साहस का प्रतीक है जो स्वयं सहायता समूहों द्वारा गरीबी के चक्रब्यूह को तोड़कर समूह से समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही है।

आजीविका मिशन असंख्य गरीब महिलाओं एवं उनके परिवारों को सामुदायिक संगठन बनाने हेतु प्रोत्साहित करके वित्तीय सहायता, सामाजिक जागरूकता एवं सशक्तीकरण मात्र प्रदान ही नहीं करती है बल्कि यह मिशन पवित्र भावना से ओत-प्रोत होकर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के चहुंमुखी विकास के लिए भी उत्प्रेरक की भूमिका निभायेगा।
यह उद्गार आज यहाँ गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रदेश के विभिन्न बैंकों एवं अन्य साझेदारों के संयुक्त प्रयास से महिला स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय समावेशन एवं साझेदारी की ओर बढ़ते निरन्तर कदम कार्यक्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने व्यक्त किये।
कार्यक्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आनन्द मिश्र, प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल, ग्राम्य विकास आयुक्त, श्री कामरान रिजवी, मिशन निदेशक डा0 आदर्श सिंह, विभिन्न बैंकों के महाप्रबन्धक एवं अध्यक्ष एवं विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ ही साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों से आयी हुई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम केे मध्य नान इन्टेन्सिव विकास खण्डो हेतु समुदाय संदर्भ व्यक्ति (सी0आर0पी0) सहयोग के लिये एम0ओ0यू0 का आदान प्रदान किया गया एवं उ0प्र0राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राजीव गांधी महिला विकास परियोजना यू0पी0एस0आर0एल0एम0 तथा 41 ब्लाक फेडरेशन्स के साथ रिसोर्स ब्लाक रणनीति के क्रियान्वयन हेतु एम0ओ0यू0 का आदान प्रदान किया गया। विभिन्न जनपदों से आयी महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों के द्वारा समूह से जुड़ने के उपरान्त उनके जीवन में आये परिवर्तन के बारे में अनुभव बताये गये। इस प्रकार 41 ब्लाक फेडरेशन से जुड़े लगभग 25,000 स्वयं सहायता समूहों के लगभग 3 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
इस वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में मिशन के अन्तर्गत प्रोत्साहित स्वयं सहायता समूहों को प्रदेश के विभिन्न बैंकों द्वारा बैंक क्रेडिट लिंकेज (बैंक से ऋण) उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद बैंक द्वारा 450 स्वयं सहायता समूहों को रू0 2.25 करोड़, इलाहाबाद यू0पी0 ग्रामीण बैंक द्वारा 301 स्वयं सहायता समूहों को रू0 3.30 करोड़, पूर्वान्चल ग्रामीण बैंक द्वारा 367 स्वयं सहायता समूहों को रू0 1.83 करोड़, बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक द्वारा 280 स्वयं सहायता समूहों को रू0 1.40 करोड़, बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 150 स्वयं सहायता समूहों को रू0 0.75 करोड़, ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त द्वारा 100 स्वयं सहायता समूहों को रू0 0.50 करोड़, सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक द्वारा 91 स्वयं सहायता समूहों को रु0 0.45 करोड़ स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा 51 स्वयं सहायता समूहों को रु0 0.26 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 60 स्वयं सहायता समूहों को रु0 0.30 करोड़, काशी गोमती समिति ग्रामीण बैंक द्वारा 50 स्वयं सहायता समूहों को रु0 0.25 करोड़ सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया द्वारा 21 स्वयं सहायता समूहों को रु0 0.15 करोड़, यूनियन बैंक आफ इण्डिया द्वारा 20 स्वयं सहायता समूहों को रु0 0.10 करोड़ एवं प्रदेश के अन्य बैंकों द्वारा 1059 स्वयं सहायता समूहों को रु0 5.29 करोड़ की धनराशि का वित्तीय समावेशन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न बैंकों द्वारा 3000 स्वयं सहायता समूहों को रु0 16.83 करोड़ क्रेडिट लिंकेज की धनराशि का चेक मंत्री के द्वारा जनपदों से आई हुई स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया। बैंक क्रेडिट लिंकेज के इस कार्यक्रम से लगभग 36000 महिला सदस्य एवं उनके परिवार लाभान्वित होंगे।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आनन्द मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि निःसंदेह यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं उनके जीविकोपार्जन के मार्ग को प्रशस्त करता है। कृषि उत्पादन आयुक्त गत दिनांक 4 जुलाई को प्रदेश के ग्रामीण अंचलों से आए हुए एन0आर0एल0एल0एम0 के अन्तर्गत संचालित 11 ग्राम संगठनों को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा टैªक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों को सौंपे जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं के इस कार्यक्रम से जुड़ने से आय वृद्धि सामाजिक पहचान, जीविकोपार्जन एवं चहुमुंखी विकास की अपार सम्भावना विकसित हो रहा है।
प्रमुख सचिव, श्री सिंघल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न बैंकों के सहायोग से मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को आगे भी ससमय ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जिससे गरीब परिवारांे के जीवन में उत्तरोत्तर गुणात्मक सुधार एवं जीविकापार्जन में वृद्धि हो सकेगी। इस अवसर पर विभूतिखण्ड, गोमती नगर स्थित एल्डिकों कार्पोरेट टावर के भूतल एवं प्रथम तल पर बनाये गये यू0पी0एस0आर0एल0एम0 के राज्य स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन भी मंत्री द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More