देहरादून: विकास भवन सभागार में सफाई कर्मचारी एवं उनके कल्याण हेतु संचालित केन्द्र व प्रदेश की योजनओं के संचालन की प्रगति तथा विकास आदि के सम्बन्ध में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष संतोष गौरव की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी।उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ द्वारा उपाध्यक्ष महोदय को सफाई कर्मचारियों/कामगारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होने के पश्चात मा0 उपाध्यक्ष ने अपर मुख्य नगर अधिकारी श्रीमती कुसुम चैहान एवं मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डा. आर.के. सिंह को निर्देश दिये कि सफाई कार्मिको के उत्थान हेतु उत्तराखण्ड सरकार के शासनादेशों का कडाई से अनुपाल सुनिश्चित किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि वर्ष 1988 से अब तक सफाई कार्मिकों के सृजित पद तथा उनके नियमितीकरण के साथ उनका सभी सम्पूर्ण विवरण दुरस्थ करके उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कार्मिको के वेतन का विवरण से भी उन्हे अवगत कराया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सफाई कार्मिको के पास सफाई के सभी उपकरण एवं उस कार्मिक का परिचय पत्र अवश्य हो जिसमें कार्मिक का पूर्ण विवरण उसके तथा उसके किसी सम्बन्धी का दूरभाष भी उपलब्ध हो। यदि किसी कार्मिक के पास सफाई उपकरण एवं परिचय पत्र नही होगें तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि लम्बे समय से नियुक्त सफाई कार्मिक यदि पदोन्नती की योग्यता पूर्ण रखता है तो उसको तत्काल तृतीय श्रेणी के पद पर पदोन्नत किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि कार्मिको की वेतन विसगतियों को दूर करने के साथ उचित आवास व्यवस्था की जाय यदि आवास उपलब्ध नही है तो इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये । उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि सफाई कार्मिको का प्रत्येक तीन माह के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से स्वास्थ परीक्षण किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यदि कोई सफाई कार्मिक कार्य करते समय चोटिल हो जाय तो उसे अपने उपचार हेतु अवकाश दिया जाय। उन्होने जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सी.एस. काला को निर्देश दिये है कि शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/सफाई कार्मिको के अब तक कितने बच्चों को इस अधिनियम के तहत प्रवेश दिये गया है उसकी सूची उन्हे एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि सफाई कार्मिकों से सम्बन्धित योेजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रताप शाह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड सरकार के शासनादेश के सम्बन्ध में यदि स्थिति स्पष्ट नही हो पा रही है तो इस सम्बन्ध में शासन से समन्वय स्थापित करके सफाई कार्मिको को शासनादेश के अनुसार लाभ मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उत्तराचंल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने प्रदेश के नगर निगमों/नगर पालिकाओं/नगर पचायतों के स्वीकृत ढॅाचें मे सफाई कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी के पद आउटसोर्सिंग अथवा ठेकेदारी में दिये जाने के विरूद्व मा. उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
बैठक में उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष मदन बाल्मीकी, सचिव मीनू घाघट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
73 comments