लखनऊ: आई0सी0डी0एस0 निदेशालय द्वारा प्रदेश में एक लाख 80 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से जन्म से 06 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
उक्त जानकारी प्रदेश के आई0सी0डी0एस0 के निदेशक ए0के0 सिंह ने देते हुए बताया कि हाल ही में आरम्भ किए गए आई0सी0डी0एस0 मिशन में शिशु एवं बाल पोषण परामर्श को आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के स्तर एक प्रमुख सेवा के रूप में सम्मिलित किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों द्वारा शिशु स्तनपान एवं बाल पोषण परामर्श को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्य लक्षित समूह हैं गर्भवती, धात्री माताएं एवं दो वर्षों की आयु वाले बच्चों के परिवार। इन केन्द्रों व दैनिक गृह, साप्ताहिक पोषाहार वितरण दिवस, ग्राम एवं स्वास्थ्य पोषण दिवस ऐसे अवसर है जिनके दौरान परिवारों को स्तनपान एवं ऊपरी आहार की शुरूआत संबंधी व्यवहारों को बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्तनपान के संबंध में प्रचलित सामाजिक मान्यताओं के बदलाव से हम इस प्रयास में सफल होंगे।