देहरादून: प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेले तथा युवा कल्याण मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार दिनेश धनै ने निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, तपोवन रोड, देहरादून में शासन एवं सभी जिलों के युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के अधिकारियों की बैठक की।
बैठक में उन्होंने निदेशक युवा कल्याण को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की प्रोन्नति हेतु तत्काल सम्यक कार्यवाही की जाये तथा विभाग के पुनर्गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाय। जिसमें में लेखा संवर्ग का गठन व विभाग में बढ़ते हुये कार्यों के दृष्टिगत निदेशालय व जनपद स्तर पर अतिरिक्त पदों की मांग भी सम्मिलित की जाये।
पायका योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि उप-निदेशक, पायका प्रत्येक सप्ताह सभी जनपदों में प्रगति प्राप्त कर उनके सम्मुख प्रस्तुत करेंगे व स्वयं भी जनपद टिहरी, अल्मोड़ा आदि, जिन जनपदों में भूमि उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा धनराशि वापस की गई है उनका स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी जिला युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया कि पायका के शेष खेल मैदान 31 मई, 2015 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराकर सूचना निदेशालय को प्रेषित करेंगे। सभी जनपदों को खेल सामग्री ग्राम सभाओं तक पहुचाने हेतु 31 मई, 2015 तक की समय सीमा तय की गई है। सभी ग्राम सभाओं में युवक महिला मंगल दल गठन व पंजीकरण हेतु सभी जनपदों को दो माह की समय सीमा मंत्री जी ने निर्धारित की गई है। वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि का समयबद्ध ढंग से सदुपयोग निश्चित किया जा सके, ताकि जनता को ससमय विभागीय योजनाओं को पूर्ण लाभ मिल सके।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर युवा दलों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाय। जिसमें अन्य विभागों की योजनाओं के सम्बन्ध में भी विशेषज्ञों से जानकारी उपलब्ध करायी जाये। न्याय पंचायत, विकासखण्ड एवं जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराये जान से पूर्व शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर समय-सारणी जारी किया जाये व उक्त योजना का प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि मा0 मुख्यमंत्री जी निर्देशानुसार अधिक से अधिक खेल प्रतिभाओं को प्रतिभाग कराया जा सके।
बैठक में सचिव/निदेशक युवा कल्याण शैलेश बगौली, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आर.सी.डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण एवं खेल विभाग अजय कुमार अग्रवाल, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एस.के.जयराज, एवं जनपदों से आये युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के अधिकारी मौजूद थे।