लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार गांव, गरीब एवं किसान के विकास के लिए काम कर रही है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गों की खुशहाली राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। मुख्यमंत्री आज जनपद बहराइच में विधायक श्री बंशीधर बौद्ध के परिवार में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे।
श्री यादव ने कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत की। प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एवं ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस के तहत एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब जनता को राहत पहुंचाने के लिए लोहिया आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जनपद बहराइच का यह क्षेत्र अक्सर बाढ़ से प्रभावित होता है। राज्य सरकार ऐसे पिछड़े क्षेत्रों के विकास एवं तरक्की के लिए लगातार काम कर रही है ताकि इन क्षेत्रों को प्रदेश के अन्य विकसित क्षेत्रों के समकक्ष लाया जा सके। उन्होंने कहा कि गत वर्ष बाढ़ से प्रभावित इस जनपद को राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई गई थी।
मुख्यमंत्री ने कतर्नियाघाट रेंज के अन्तर्गत घडि़याल सेण्टर एवं ईको टूरिज्म के विकास के लिए संचालित परियोजनाओं का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।
राज्य सरकार क्लीन-ग्रीन यू0पी0 के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत प्रदेश में साइक्ंिलग को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए कई जनपदों में साइकिल ट्रैक्स का निर्माण भी किया जा रहा है। इसी प्रकार लखनऊ में मेट्रो रेल के शुरु होने के उपरान्त सड़कों पर वाहनों की संख्या घटेगी, जिससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी। इसे ध्यान में रखकर 4 अन्य नगरों कानपुर, आगरा, वाराणसी एवं मेरठ में भी मेट्रो रेल संचालन का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार क्लीन-ग्रीन इनर्जी पर भी ध्यान दे रही है। इसके तहत प्रदेश में सोलर पावर प्लाण्ट्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही, उत्तर प्रदेश रूफटाॅप सोलर फोटोवोल्टेइक पावर प्लाण्ट पाॅलिसी-2014 लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत सरकारी एवं निजी भवनों की छतों पर ऐसे पावर प्लाण्ट लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा लोहिया आवासों में भी सोलर पावर का इस्तेमाल किया जा रहा है। लखनऊ में गोमती नदी की सफाई करवाई जा रही है। इसी प्रकार प्रत्येक जनपद में 50 एकड़ भूमि पर हरित पट्टी का विकास भी कराया जा रहा है।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डाॅ. एस.पी. यादव, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह एवं ऊर्जा राज्य मंत्री श्री यासर शाह, विधायक श्रावस्ती हाजी मोहम्मद रमज़ान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।