लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदो को बैंक चेकिंग के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि चेकिंग अभियान में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बैंक प्रबन्धकों से पूर्व से वार्ता करके आकस्मिक रूप से बैंक के अन्दर चेकिंग की जाये तथा बैंक के अन्दर चेकिंग के दौरान यह देखा जाये कि कोई व्यक्ति, जिनका बैंक में खाता नही है, तथा बिना किसी कार्य के बैंक अन्दर बैठा है तो उसके इस प्रकार बैठने का औचित्य क्या है, यह देख लिया जाये। उक्त कार्यवाही के दौरान चेकिंग टीम द्वारा बैंक के स्टाफ/खाताधारकों के कोई अभद्र व्यवहार न किया जाये। बैंक के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जाये तथा बिना नम्बर प्लेट के दो पहिया व चार पहिया वाहन की चेकिंग की जाये एवं बैंक के आस-पास लगने वाले पान तथा चाय की दुुकानों आदि पर बैठे संदिग्ध व्यक्तियों की चेंिकंग भी की जाये।
उक्त निर्देश के क्रम प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक 12.11.2018 को अपरान्ह 12.00 बजे से 14.00 बजे तक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र व उसके आस-पास आकस्मिक रूप से 02 घण्टें की चेकिंग स्थान बदल-बदल कर बैंक चेकिंग का अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल चंेक किये गये बैंक शाखाओं की संख्या-12015
बैंक के आस-पास चेक किये गये 02 पहिया/04 पहिया वाहनों की संख्या-3767
चेक किये गये व्यक्तियों की संख्या-46836
संदिग्ध पाये गये 58 व्यक्तियों के विरूद्व 151 दण्ड प्रक्रिया संहिता एव 34 पुलिस एक्ट आदि के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
चेकिंग के दौरान 1487 वाहन सीज/ चालान किये गये। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत शमनीय अपराधों में रू0 9,69,050 शमन शुल्क जमा कराया गया। चेकिंग में लापरवाही करने पर एक उपनिरीक्षक व दो आरक्षियों को निलम्बित किया गया।