देहरादून: प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव आनंद रावत ने आज अम्बेडकर स्टेडियम कौलागढ़ रोड देहरादून में विगत तीन दिवसों से उत्तराखण्ड उदय उत्सव के आयोजन में कहा कि उत्तराखण्ड की तरुणाई जाग उठी है तथा नशे के खिलाफ एक मुहिम चल चुकी है। उत्तराखण्ड में परम्परागत खेलों के आयोजन से यहां इस स्टेडियम में नशे को लेकर इसके खिलाफ अभियान की मुहिम की शुरुवात की है।
जिसमें उत्तराखण्ड के परम्परागत खेल जिसमें मुर्गाझपट, बाघ बकरी, पिट्ठू, बट्टी, फुटसाल इन 5 गेमों का अयोजन किया जा रहा है। यह सभी विशुद्ध रुप से पहाड़ी परम्परागत खेल हैं। इन खेलों को खेलने से शारीरिक सौष्ठव बनता है जो हमारे जीवन में बहुत आवश्यक हैं। शारीरिक रुप से फिट रहने के उपरान्त ही नवयुवक सेना में सफलता से उत्तीर्ण होते हैं।
उन्हांेने इस अवसर पर कहा कि आज नवयुवक नशे की गिरफ्त में जा रहा है। उसे उबारने में भी पारम्परिक खलों का बड़ा योगदान एवं महत्व है। इन परम्परागत खेलों से जुड़ने से एक पहचान बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्ष 2018 में उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें हन पहाड़ी परम्परागत खेलों में से एक गेम शामिल किया जायेगा। इसी प्रकार आगामी मसूरी विन्टर कार्निवल के अवसर पर भी उक्त पारम्परिक खेलों में से एक खेल को सम्मिलित किया जायेगा।
इस अवसर पर उक्त स्टेडियम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डाॅ0 सदानन्द दाते, पूर्व भाजपा विधायक श्री मुन्ना सिंह चैहान एवं कई कांगे्रसी पदाधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं ने परम्परागत खेलों का आनन्द उठाते हुए उक्त खेलों में सहभागिता भी की।
आज कई प्रतिभागियां एवं टीमों ने शिरकत करते हुए पारम्परिक खेलों का आनन्द उठाया। जिसमें मुख्य रुप से High Tech Group, चम्बा पुलिस लाईन टिहरी, श्री गुरु नानक एकेडमी प्रेमनगर, नवयुवक समिति कोठड़ा सन्तोर, रोल क्लब भानियावाला, नवयुवक देवलोक कालोनी के युवक, जौनपुर जौनसार ब्राह्मणवाला, जी0जी0आई0सी0 कौलागढ़, डोइवाला क्लब, गौतम बाॅक्सिंग क्लब आदि टीमों ने पारम्परिक खेलों में शिरकत की।