देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि राज्य सरकार ने सीमित संसाधनों में 32 हजार करोड़ से अधिक का वार्षिक बजट तैयार किया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में राज्य सरकार ने आंतरिक संसाधनों के संवर्द्धन पर विशेष जोर दिया है।
सीएम ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि अपने संसाधनों से अतिरिक्त धनराशि जुटाकर अगले तीन माह में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को स्पेशल प्लान असिस्टेंस देने की परम्परा का निर्वहन न करने पर भी केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र से मदद न मिलने से राज्य सरकार को दो हजार करोड़ का नुकसान भी हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री डॉ. इन्दिरा हृदयेश की पोटली में क्या है ये तो बजट आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन सीएम ने ये संकेत जरूर दिया है कि आम जनता को इस बजट से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
6 comments