नई दिल्ली: पर्यटन मंत्रालय के मार्केट रिसर्च डिविजन द्वारा विभिन्न राज्यों/संघ क्षेत्र प्रशासनों के लिए घरेलू और विदेशी पर्यटकों के दौरे पर आंकड़े प्राप्त हुए। 2014 के लिए संकलित आंकड़ों की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:-
(अ) राज्यों/संघ क्षेत्रों में घरेलू पर्यटक
- 2014 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 1282 मिलियन थी, जबकि 2013 में यह 1145 मिलियन तथा 2012 में 1045 मिलियन थी।
- 2014 में राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों में घरेलू पर्यटकों की 11.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि 2013 में यह वृद्धि 2012 की तुलना में 9.59 प्रतिशत थी।
- घरेलू पर्यटन यात्रायों की संख्या के मामले में 2014 के दौरान 10 शीर्ष राज्य थे- तमिलनाडु (327.6), उत्तर प्रदेश (182.8) कर्नाटक (118.3), महाराष्ट्र (94.1), आंध्र प्रदेश (93.3), तेलंगाना (72.4), मध्य प्रदेश (63.6), पश्चिम बंगाल (49.0), झारखंड (33.4) और राजस्थान (33.1)।
- 2014 के दौरान दस शीर्ष राज्यों का कुल घरेलू पर्यटकों में योगदान 83.28 प्रतिशत था।
- 2014 के दौरान डीटीवी के मामले में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान को बनाये रखा है। कर्नाटक और महाराष्ट्र तीसरे और चौथे स्थान पर है जबकि विभाजन के वजह से आंध्र प्रदेश पांचवें और तेलंगाना छठे स्थान पर आ गये है।
- 2014 में मध्य प्रदेश छठे से सातवें स्थान पर फिसल गया है जबकि पश्चिम बंगाल की श्रेणी में सुधार हुआ है और यह नौवें से आठवें स्थान पर आ गया है। झारखंड अपने श्रेणी में सुधार करते हुए 2014 के दौरान दस शीर्ष राज्यों में नौवें स्थान पर आ गया है।
(ब) राज्यों/संघ क्षेत्रों में विदेशी पर्यटक
- 2014 में विदेशी पर्यटकों (एफटीवी) की संख्या 22.57 मिलियन थी जबकि यह 2013 में 19.95 मिलियन तथा 2012 में 18.26 मिलियन था।
- 2014 के दौरान एफटीवी ने राज्यों/संघ क्षेत्रों में 13.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो कि 2013 में 2012 के मुकाबले 9.24 प्रतिशत थी।
- 2014 के दौरान (मिलियम में) एफटीवी की संख्या मे मामले में दस शीर्ष राज्य थे-तमिलनाडु (4.66), महाराष्ट्र (4.39), उत्तर प्रदेश (2.91), दिल्ली (2.32), राजस्थान (1.53), पश्चिम बंगाल (1.38), केरल (0.92), बिहार (0.83), कर्नाटक (0.56) और हरियाणा (0.55)।
- 2014 के दौरान दस शीर्ष राज्यों का एफटीवी की कुल संख्या में 88.8 प्रतिशत का योगदान था।
- 2014 के दौरान दस शीर्ष राज्यों के मामले में सभी राज्यों के स्थान 2013 के समान रहे सिर्फ गोवा को छोड़कर जोकि 2013 में दसवें स्थान पर था और 2014 में हरियाणा द्वारा बदल दिया गया