लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुजरात राज्य का भ्रमण कर ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ का अवलोकन किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि वे भारत के महान सपूत थे। सरदार पटेल ने प्राचीन भारतवर्ष की राजनीतिक एकता को साकार किया। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर, 2018 को सरदार पटेल की जयन्ती पर स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के लोकार्पण के अवसर पर वाराणसी के लोग बड़ी संख्या में इस स्थल पर आए थे और ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ के दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से यह स्थल राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का एक नया स्थल बनेगा और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण करने में यह अपनी भूमिका निभाएगा। यह स्थल देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का भी काम करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति तथा प्रखर राष्ट्रभक्ति से ही भारत की वर्तमान राजनीतिक एकता सम्भव हुई है। आजादी के बाद लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की सांस्कृतिक सीमाओं को राजनीतिक सीमाओं में बदलने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखायी। उन्होंने अपनी संकल्प शक्ति के बल पर 562 देशी रियासतों को एकता के सूत्र में बाँधा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत गणराज्य के शिल्पकार है। उन्होंने सरदार पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’ के रूप में मनाने के निर्णय तथा इस अवसर पर सरदार पटेल की 182 मीटर ऊँची दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रतिमा के माध्यम से सरदार पटेल का व्यक्तित्व और कृतित्व लोगों के सामने आएगा। साथ ही, वर्तमान और भावी पीढ़ी को देश की एकता और अखण्डता के लिए प्रेरित करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्टैच्यू आॅफ यूनिटी भारत के लोगों के लिए प्रेरणा स्थल के रूप में कार्य करेगा। यहां आने वाले आगन्तुकों को स्टैच्यू आॅफ यूनिटी सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की याद दिलाती रहेगी।
इससे पूर्व, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के आगमन पर उनका स्वागत किया और स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ रहे। मुख्यमंत्री जी ने सरदार सरोवर डैम का अवलोकन करने के साथ-साथ वैली आॅफ फ्लावर का भी दौरा किया।