देहरादून: रविवार को देर रात्रि मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून शहर के हालात का जायजा लेने निकलें। उन्होनें ठंड से ठिठूर रहे बेसहारा लोगों के हालचाल जाने तथा उन्हें कम्बल बांटे। परेड ग्राउंड,
आईएसबीटी एवं दून अस्पताल के आस-पास जहां भी उन्हें बेघर लोग ठंड से बेहाल मिले, उन्होंने सबको कम्बल ओढाकर अपनी मानवीय संवेदना प्रकट की। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री रावत ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। वहां भर्ती संवासिनियों का भी मुख्यमंत्री श्री रावत ने हालचाल जाना। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वंय भी शहर का भ्रमण कर स्थिति जायजा लें, तथा पीडितों की मदद करेें।