साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट के तीसरे दिन गेंद केसाथ छेड़छाड़ के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर 12-12 महीने का बैन लगाया है। वहीं गेंद के साथ छेड़छाड़ करने वाले कैमरून बैन्क्रॉफ्ट को भी नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो डॉट कॉम ने ये जानकारी दी है।
बॉल टेंपरिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला आने के बाद आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राजीव शुक्ला के मुताबिक, बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि दोनों खिलाड़ी इस साल आईपीएल में खेलेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को लीग में शामिल किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से चर्चा करने के बाद फैसला लिया है कि बॉल टेम्परिंग विवाद में दोषी पाए गए आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में नहीं खेलेंगे।
इससे पहले बॉल टेंपरिंग मामले में नाम आने के बाद डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं स्टीव स्मिथ पहले ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का पद छोड़ चुके हैं। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की बागडोर सौंपी गई है।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के साथ न्यूलैंड्स केपटाउन में हुए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टेंपरिंग में पकड़ी गयी थी, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भूचाल आ गया था। आईसीसी की तरफ से इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर मैच फीस के 100% जुर्माने के साथ एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया था।