दो पूर्व ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस और लात्विया की येलेना ओस्तापेंको मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब के लिए फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। दोनों खिलाड़ी शनिवार को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
महिला एकल सेमीफाइनल में यूएस ओपन चैंपियन स्टीफंस ने पूर्व नंबर एक बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेटों के मुकाबले में 3-6 6-2 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्तापेंका ने गैर वरीय अमेरिका की डेनिएला कोलिंस को 7-6, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।
मैच के बाद स्टीफंस ने कहा, मैं जानती थी कि मुझे इस टूर्नामेंट में बने रहना है। अजारेंका एक शानदार खिलाड़ी हैं। फाइनल में पहुंचने का अहसास शानदार है। बता दें 13वीं सीड स्टीफंस ने करियर में पांच खिताब जीते हैं।
छठी सीड लात्विया की ओस्तापेंको ने जीत के बाद कहा, “मुझे इस वक्त बहुत बढिय़ा लग रहा है। मैं आखिर तक बिल्कुल ठीक थी। मैं सिर्फ अपना खेल खेलने का प्रयास कर रही थी लेकिन अंतत: जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं अब एक शांत और मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी हूं। मैं अब नियमित रूप से आगे बढ़ती जा रही हूं। मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है।”